काशीपुर। दो पक्षों के बीच हुए मारपीट के एक मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर कुल 15 लोगों
के विरू( मुकदमा दर्ज किया है।
मढ़ैयादेवी महुआखेड़ागंज निवासी सूरज पाल पुत्र मुरारी सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 6 मई
को उपरोक्त गांव निवासी निसंग पुत्र हरज्ञान, जयप्रकाश पुत्र किशन सिंह, धीरेन्द्र पुत्र देवराज, गौरव कुमार पुत्र जयप्रकाश, सौरभ पुत्र जयप्रकाश, संगीता व अंगीता पुत्री जयप्रकाश, सरस्वती पत्नी जयप्रकाश, मनोज पुत्र देवराज,
सरोज पुत्र हरज्ञान आपस में एक राय होकर उसके घर पर चढ़ाई कर दी तथा परिजनों के साथ गाली-गलौच मारपीट
करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उधर दूसरे पक्ष के जयप्रकाश पुत्र किशन सिंह का आरोप है कि सूरजपाल, अनीता पत्नी सूरजपाल, जगदीश पुत्र डालचन्द्र, दुशाल व विशाल ने एक राय होकर उसके घर में घुस आये और उसके परिजनों के साथ मारपीट करते हुए मुंह खोलने पर मौत के घाट उतारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर दोनो पक्षों के पन्द्रह लोगों के विरू( मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।