Aaj Ki Kiran

दो पक्षों में झगड़े के दौरान हुई महिला की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज

Spread the love


काशीपुर। दो पक्षों में हुए झगड़े के दौरान गिरने से एक महिला की मौत हो गई। महिला के बेटे ने एक महिला सहित तीन लोगों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
मौहल्ला अल्लीखां अन्तर्गत काली बस्ती निवासी नसीम अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि सोमवार शाम करीब 5 बजे उनके रिश्तेदार ढेला बस्ती निवासी जाहिद और उनकी पत्नी शमा मिलने के लिए उनके घर आ रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति का हाथ उनके रिश्तेदार की बाइक पर लग गया। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। लोगों के समझाने पर उस समय तो उक्त व्यक्ति चला गया लेकिन थोड़ी देर बाद वह अपने पिता और मां के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर में घुस आया। इससे पहले कि नसीम और उसका परिवार कुछ समझ पाता आरोपियों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में नसीम अहमद, उसका छोटा भाई फईम और मां रफीकन घायल हो गए। नसीम का आरोप है कि आरोपियों ने उनकी मां को इतनी बुरी तरह पीटा कि गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। आरोपियों के जाने के बाद नसीम अपनी मां को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका के शव का आज पोस्टमार्टम कराया गया है। उधर, मृतका के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मीरू, उसकी पत्नी शमशीदा एवं पुत्र आरिफ के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *