हरिद्वार। मंगलवार रात बोंगला बाईपास पर किराना दुकानदार से दो नकाबपोश बदमाश तमंचे की नोक पर मारपीट करते हुए दस हजार रुपये लूट कर भाग निकले।
एक बदमाश के सिर और दुकानदार पिता-पुत्र को छाती में चोट लगी है। बदमाश सड़क किनारे खड़े बाइक सवार दो अन्य बदमाशों के साथ फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। चौकी शाहन्तरशाह और रानीपुर झाल पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। रात लगभग साढ़े आठ बजे ब्रहमपाल सिंह चौहान अपने बेटे अभिषेक के साथ दुकान में बैठे थे। उसी वक्त दो नकाबपोश बदमाश दुकान में घुस आए और दुकान का शटर बंद कर तमंचा ब्रहमपाल सिंह के सीने में लगा दिया। ब्रहमपाल ने दुकान में रखी लाठी से बदमाशों के ऊपर वार कर दिये। इसमें बदमाश ने ब्रह्मपाल और उसके बेटे को तमंचे की बट मार दी। इसमें पिता पुत्र और एक बदमाश को चोट आई है। शोर मचाने पर बदमाश अपने बाइक सवार दो साथियों के पीछे बैठकर भाग निकले। थाना प्रभारी परवेज अली ने बताया मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली जा रही है।