दो घरों में लाखों की चोरी

Spread the love

काशीपुर। परिवार सहित बाहर गये व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए घटना की इत्तिला गृहस्वामी को दी है। चोरी गये सामान की कीमत का आंकलन उसके लौटने के बाद ही हो सकेगा। वहीं एक बैल्डर के घर से चोर करीब डेढ़ लाख रूपये के जेबरात चोरी कर ले गये। गड्ढा कालोनी अंतर्गत कुमायूं कालोनी में अनिल कुमार परिवार सहित रहते हैं। घर पर ताला लगाकर पूजा के सिलसिले में बीती 2 मार्च को अनिल सपरिवार पहाड़ गये हैं। आज सुबह उनके घर का ताला टूटा देख आसपास में हलचल मच गयी। सूचना पर पहंुची पुलिस ने मौका मुआयना किया। बताया जा रहा है कि चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला है। सूचना मिलते ही अनिल काशीपुर लौट रहे हैं। मोबाइल पर हुई बातचीत में अनिल ने बताया कि चोर उनके यहां से 20 हजार रूपये नकद व दो लाख रूपये के जेबरात चोरी कर ले गये हैं। उधर निकट ही जाकिर नाम बैल्डर का मकान है। जाकिर परिवार के साथ रविवार रात घर में सोये थे कि दीवार फांदकर घर में घुसे चोर दो संदूक उठा ले गये, जो कि आज सुबह कुछ दूर खेत में पड़े मिले। जाकिर के मुताबिक दोनों संदूकों में करीब डेढ़ लाख रूपये के सोने चांदी के जेबरात थे। जाकिर के घर से 18 हजार रूपये की नकदी भी चोरी हुई है। उधर महुआखेड़ागंज निवासी इस्लाम की ग्राम शिवलालपुर अमरझंडा में कबाड़ी की दुकान है। बीती रात्रि दुकान के ताले तोड़कर चोर गल्ले में रखे बीस हजार रूपये चोरी कर ले गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello