दोस्त ने की दोस्त की हत्याःसाक्ष्य मिटाने को पेट्रोल से चेहरे को जलाया

Spread the love


मेरठ । मेरठ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां  युवा व्यापारी की उसी के दोस्त ने हत्या कर दी।मंगलवार रात उधार के रुपये मांगने पर परचून व्यापारी सचिन की दोस्त सुशांत ने चाकू से गोदकर हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपित दोस्त की निशानदेही पर व्यापारी के शव को सोफीपुर मार्ग स्थित ललसाना चैक के पास जंगल से बरामद कर मर्चरी भेज दिया।
पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के रोशनपुर डोरली निवासी सचिन प्रजापति (30) पुत्र राजकुमार परचून व्यापार के साथ साथ फाइनेंस का काम भी करता था। उसके पिता की गांव में किराना की दुकान है। प्राप्त खबर के अनुसार सचिन ने रुड़की रोड निवासी सुशांत को एक लाख रुपए दिए थे। वह पिछले एक महीने से अपने पैसे मांग रहा था। जबकि सुशांत लगातार टाल रहा था।9 नवंबर की रात 9 बजे सुशांत ने कॉल करके सचिन को कहा कि मोदीपुरम फ्लाईओवर के नीचे आकर अपने पैसे ले जाओ। सचिन रात में स्कूटी से घर से निकल गया।इसके बाद सुशांत , सचिन को मोदीपुरम से 2 किमी दूर ललसाना रोड पर ले गया। जहां सुशांत ने सचिन की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। शव की पहचान छिपाने के लिए पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
देर रात जब सचिन वापस नहीं आया,तब स्वजन ने उसकी तलाश की। मंगलवार रात में ही हाईवे-58 स्थित जिटौली फ्लाईंओवर स्थित सीएनजी पंप के पास सचिन की स्कूटी खड़ी मिली। स्कूटी के पास खून बिखरा पड़ा था और सचिन का मोबाइल बंद जा रहा था। बुधवार सुबह स्वजन ने थाने पहुंचकर सुशांत पर हत्या की आशंका जताकर तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने सुशांत को हिरासत में लेकर पूछताछ की,तब सुशांत ने हत्या करने की बात कबूल ली। देर शाम पुलिस ने सुशांत की निशानदेही पर सचिन का शव बरामद कर लिया।
सीओ दौराला आशीष कुमार ने बताया कि एक लाख रुपए सचिन ने अपने साथी सुशांत को दिए थे। यह पैसे न देने पड़े, इसलिए आरोपी ने उसकी चाकू से वार कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, शव को जंगल में पेट्रोल डालकर जला दिया। अधजला शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी सुशांत को पुलिस ने गिरफ्तार कर चाकू भी बरामद कर लिया है। पूछताछ की जा रही है। अगर यदि अन्य कोई हत्या में शामिल रहा है, तो पुलिस उस पर भी कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello