नई दिल्ली । दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में 500 रुपये नहीं लौटाने पर एक व्यक्ति की निर्मम तरीके से हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दो युवकों ने 45 साल के एक व्यक्ति जो कचरा बीनने का काम करता था की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक का नाम राजवीर था। वह समयपुर बादली इलाके में जीटी करनाल रोड पर झुग्गियों में रहता था।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार की है। ये घटना शुक्रवार की है जबकि आरोपी कल यानी रविवार को गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तार हुए एक आरोपी का नाम बॉबी है जिसकी उम्र 23 साल है और दूसरे का नाम रामविलास है जिसकी उम्र 27 साल है। ये दोनों उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि गला काटकर हत्या की गई थी और शव झुग्गियों के पास खून से लथपथ मिला था। उसके सिर पर भी काफी चोट लगी थी। इन लोगों ने एकसाथ शराब भी पी थी जिसके बाद यह विवाद हुआ। पुलिस ने बताया कि राजवीर इन आरोपियों का 500 रुपया नहीं लौटा पा रहा था जिसकी वजह से इन लोगों ने उसकी निर्मम हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।