दोस्तों ने ही किया था इंजीनियरिंग के छात्र का मर्डर

Spread the love

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया के भुवनेश्वर में इंजीनयरिंग की पढ़ाई कर रहे एक छात्र की उसके ही दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके साथ ही मामले की लीपापोती करने की भरसक कोशिश की। पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर ही हत्या करने वाले दोस्तों को साक्ष्य के साथ धर दबोचा। इंजीनियरिंग छात्र हर्ष कुमार झा हत्याकांड को हर्ष के दोस्त सानू ने ही गोली मारकर अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने सानू समेत चार आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी दयाशंकर ने बताया कि सोमवार 23 तारीख की रात हर्ष झा, सानू समेत कई दोस्तों ने मिलकर चुनापुर पुल पर अपने दोस्त ज्योति प्रकाश का बर्थडे पार्टी मनाया था। इसके बाद हर्ष और कुछ दोस्त रात में अपने दोस्त ज्योति प्रकाश के घर पर ही रुक गये थे, 24 अगस्त को सुबह 10.20 बजे दोस्त ज्योति प्रकाश के घर पर ही सोनू और हर्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान सानू ने हर्ष के सीने पर गोली चला दी। हत्या के बाद हर्ष को सानू, ज्योति प्रकाश, दिव्यांशु राज बाइक से सदर अस्पताल ले आये जहां डॉक्टर ने हर्ष को मृत घोषित कर दिया।
इस दौरान सानू ने मीडिया के समक्ष कई तरह के बयान देकर मीडिया और पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया। अनुसंधान में पुलिस ने पाया कि जिन लोगों ने उसे अस्पताल लाया था किसी के शर्ट में खून का दाग तक नहीं लगा था। सानू, ज्योति प्रकाश और उनके भाई ज्योति दीप ने मिलकर घर में खून का दाग को मिटा दिया था। इसके बाद जिस पिस्तौल से उसकी हत्या की गई थी वह पिस्तौल भी छिपा दी थी। पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तो ज्योति प्रकाश के घर से फायर किया गया वह बुलेट और मैगजीन भी बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान और पूछताछ के बाद पुलिस ने हर्ष के चारों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोस्तों में मुख्य आरोपी सानू, ज्योति प्रकाश, ज्योति दीप और दिव्यांशु राज शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello