पटना। राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के महावीर घाट पर अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि युवक को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बड़ी पटन देवी गड़हा मोहल्ला निवासी दीपक कुमार उर्फ पगलवा के रूप में की गई है, जो अपराधी बताया जाता है। पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
बताया जाता है कि दीपक उर्फ पगलवा को उसके कुछ दोस्तों ने ही महावीर घाट स्थित एक चाय की दुकान पर बुलाया था। दीपक उर्फ पगलवा महावीर घाट स्थित चाय की दुकान पर चाय पी रहा था, इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी। पुलिस के मुताबिक मृतक दीपक कुमार आपराधिक चरित्र का युवक था, जो आधा दर्जन मर्डर केस में नामजद अभियुक्त था। मौके पर मौजूद आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने दीपक को अपराधी करार देते हुए उसके आधा दर्जन हत्या मामले में संलिप्त होने की बात दोहराई। उन्होंने बताया कि मृतक हत्या मामले में बीते वर्ष ही जेल से छूट कर बाहर आया था। थानाध्यक्ष ने आपसी रंजिश में ही हत्या की आशंका जताते हुए जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का भी भरोसा दिलाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। दिनदहाड़े हत्या की हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।