कानपुर। गोविंद नगर थाना क्षेत्र में दोस्ती से इनकार करने से भड़के शोहदे ने बीटेक छात्रा की झोपड़ी में आग लगा दी। घटना के समय पीडि़त परिवार जौनपुर अपने गांव में था।
गोविंदनगर थाना क्षेत्र निवासी फैक्ट्री कर्मी ने बताया कि वह 23 वर्षीय बहन और दो छोटे भाइयों के साथ यहां रहते हैं। बहन शहर के एक कालेज में बीटेक की छात्रा है। रितिक वर्मा नामक युवक बहन पर दोस्ती का दबाव बना रहा था। इस बीच, नवंबर 2021 में वह परिवार संग गांव गए थे, तभी झोपड़ी में आग लगा दी गई।
मामले में रितिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन उसके स्वजन के माफी मांगने पर समझौता हो गया। छह मार्च 2022 को रितिक ने दोबारा बहन पर दोस्ती का दबाव बनाया लेकिन उसने फिर मना कर दिया। फैक्ट्री कर्मी ने बताया कि छह मार्च को वह बहन और भाइयों संग गांव गए थे। 17 मार्च की रात रितिक ने बहन को फोन कर धमकी दी कि दोस्ती नहीं करोगी तो झोपड़ी जला देंगे। कुछ देर बाद पड़ोसी से सूचना मिली कि झोपड़ी में आग लग गई। बहन ने अगले दिन घर लौटकर थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि मामले में आरोपित और उसके माता-पिता समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।