सवाई माधोपुर । थाना बटोदा क्षेत्र के बिछोछ निवासी रेलवे में टिकट कलेक्टर को प्रेम जाल में फंसा कर शारीरिक सम्बन्ध बनाने के बाद दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा कर 40 लाख रुपए की मांग करने के मामले में थाना पुलिस ने आरोपी महिला प्रकाशी मीना पत्नी प्रेमराज निवासी सैंगरपुरा थाना सपोटरा जिला करौली को गिरफ्तार किया है।
सवाईमाधोपुर एसपी सुनील कुमार ने बताया बत्तीलाल मीना निवासी बिछोछ थाना बाटोदा ने थाना बाटोदा में एक रिपोर्ट दर्ज कराई की उसका बेटा मुनिराज रेल्वे में टिकिट कलेक्टर के पद पर सेवारत है। उसे सीमा मीना नाम की महिला ने मोबाईल पर काल करके पहले दोस्ती की। फिर शारीरिक संबंध बनाकर उसके पुत्र से 40 लाख रुपये की मांग की। रुपये नही देने पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा दिया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान अधिकारी इंचार्ज चैकी रामसिहंपुरा मीठा लाल एएसआई द्वारा जांच की गई तो अनुसंधान से संकलित साक्ष्यों व कांल डिटेल विश्लेषण से मामला हनीट्रैप का पाया गया और महिला के साथ पांच-छह जनों का गिरोह होना सामने आया।
एसपी सुनील कुमार ने बताया कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुरसिटी सुरेश खींची व सीओ तेज कुमार पाठक के निकट सुपरवीजन में थानाधिकारी बाटोदा विवेक हरसाना के नेतृत्व में एएसआई मीठा लाल व अन्य की टीम गठित की गई। गठित टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी महिला प्रकाशी मीणा को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथियों की तलाश की जा रही है। एसपी ने बताया इस गिरोह के लोग सरकारी कर्मचारी या व्यापारी की आर्थिक स्थिति, आचरण व मोबाईल नंबरो की जानकारी प्राप्त कर महिला प्रकाशी से मित्रता करवाते। उसके पश्चात टारगेट को एकान्त में मिलने के लिए बुलवाकर शारीरिक संबंध बनाए जाते। शारीरिक संबंध बनाने के दौरान पूर्व नियोजित योजना के तहत महिला प्रकाशी के अन्य सहयोगी मौके पर आकर शारीरिक संबंध बनाने वाले के साथ मारपीट कर गंभीर मुकदमे में फंसाने का भय दिखाकर तत्काल रुपए देने की मांग करते। नही देने पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाकर मुकदमा वापस लेने के लिए रुपयों की मांग करते। गिरफ्तार महिला पूर्व में एक बैंककर्मी, एक व्यापारी और कई अन्य के विरुद्ध दुष्कर्म के मुकदमें दर्ज करवा चुकी है। प्रकाशी व उसके साथी गिरफ्तार होकर कई बार जेल भी जा चुके हैं।