देहरादून के पांच डाक्टरों को शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट सम्मान मिला
देहरादून। शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट सम्मान के लिए इस वर्ष जिला चिकित्सालय देहरादून के पांच डाक्टरों और एक नर्सिंग अधिकारियों को चुना गया। कार्यक्रम में राजकीय जिला चिकित्सालय से वरिष्ठ डेंटल सर्जन डा. पंकज कोहली, मनोरोग विशेषज्ञ डा. निशा सिंघला, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. केआर सोन, नेत्र सर्जन डा. शशि वासन और नर्सिंग ऑफिसर अंकित भट्ट को यह सम्मान प्रदान किया गया। शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट सम्मान प्रत्येक दो वर्ष में चिकित्सीय सेवाओं में समाज में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया जाता है।