Aaj Ki Kiran

देहरादून-अल्मोड़ा हेली सेवा का सीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

Spread the love

देहरादून-अल्मोड़ा हेली सेवा का सीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

देहरादून-अल्मोड़ा हेली सेवा का सीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
देहरादून-अल्मोड़ा हेली सेवा का सीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

अल्मोड़ा। देहरादून-अल्मोड़ा हेली सेवा का गुरुवार को शुभारंभ हो गया है। हेली सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहस्त्रधारा हेलीपैड से हरी झंडी दिखाकर किया। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री तथा सांसद अजय टम्टा भी हेली सेवा से ही अल्मोड़ा पहुंचे। अल्मोड़ा के टाटिक हेलीपैड पहुंचने पर जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान देहरादून से हुए शुभारंभ कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से सीधा प्रसारण भी हुआ। मुख्यमंत्री ने हेली सेवा शुभारंभ के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि अल्मोड़ा से देहरादून के लिए शुरू की गई हेली सेवा अल्मोड़ा के पर्यटन व्यवसाय में बहुत लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने जनपद एवं क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। अल्मोड़ा के लिए शुरू की गई हेली सेवा से धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और जनपद की आर्थिकी को भी बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। इस दौरान हेली सेवा से अल्मोड़ा पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री तथा सांसद अजय टम्टा ने कहा कि आज का दिन बहुत बड़ा दिन है। आज अल्मोड़ा वासियों समेत इस क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। हेली सेवा के रूप में मिली इस सौगात के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि हेली सेवा के आरंभ होने से जनपद में पर्यटन को बढ़ाने में मदद मिलेगी। आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को हायर सेंटर भी जल्द से जल्द पहुंचाया जा सकेगा। इस दौरान विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, तहसीलदार अल्मोड़ा ज्योति धपवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *