सिरोही। राजस्थान के सिरोही में एक हादसे में देसी घी से भरा एक टैंकर के पलट जाने के बाद वहां घी लूटने के लिए जोरदार हंगामा बरपा लोग घरों से बर्तन लाकर उसे भरने में ऐसे मसगूल रहे कि घायल हुआ चालक टैंकर में ही फंसा रहा लेकिन किसी ने उसकी परवाह नहीं की। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को ट्रैंकर में से निकालकर उसे अस्पताल पहुंचाया। करीब 3 घंटे तक लोग हाईवे पर घी को बर्तनों में भरने के लिये मशक्कत करते रहे। बाद में पुलिस को देखकर कुछ लोग वहां से भाग गये जबकि कुछ फिर भी डटे रहे।
पुलिस के अनुसार मामला सिरोही जिले के स्वरूपगंज इलाके का है। वहां पर शनिवार को देसी घी से भरा टैंकर गांधी धाम से रुद्रपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान हाईवे पर वह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें से घी निकलने गया। इससे सड़क और उसके पास बने नालों में यह घी बहने लग गया। यह देखकर वहां आसपास स्थित होटल और ढाबे के कर्मचारी घी बटोरने के लिये बोतलें, ड्रम और कई तरह के बर्तन लेकर वहां पहुंच गये।
लोगों ने वहां बर्तनों में घी को भरना शुरू कर दिया। इस दौरान चालक टैंकर में फंसा रहा लेकिन किसी ने उसके निकालने की जहमत तक नहीं उठाई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पहले चालक को निकालकर उसे एम्बुलेंस से स्थानीय अस्पताल भिजवाया। बाद में पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाने के लिये प्रयास किए लेकिन वह डटी रही। इस पर पुलिस को कुछ सख्ती करनी पड़ी।
उसके बावजूद भी कुछ लोग वहां डटे रहे। वहीं कुछ पुलिस के जाते ही फिर आ धमके। करीब तीन घंटे तक लोग सड़क और नालों में बहे घी को समेटते रहे। हाईवे पर घी बिखर जाने से वहां दुपहिया वाहन चालकों के फिसलने का अंदेशा बना रहा। इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिसकर्मी भी दुपहिया वाहन चालकों को हिदायत देते रहे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई खाद्य सामग्री से भरे ट्रक या टैंकर पलट जाने से लोग उसे उठाने के लिये आते रहते हैं। इन हालात में पुलिस के सामने उस भीड़ को कंट्रोल करना बड़ी चुनौती बन जाता है।