देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष में शाल भेंट कर किया गया सम्मानित

Spread the love


अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के 119 वे जन्मदिन के उपलक्ष में कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के महिला सहित 8 किसानों को साल भेंट कर सम्मानित किया गया ।
कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ रविंद्र कुमार चौधरी चरण सिंह के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए क्षेत्र के किसानों को वैज्ञानिक पद्धति के साथ-साथ जैविक देशी खाद का का प्रयोग कर खेती करने की सलाह दी | इस दौरान उन्होंने किसानों से कहा कि रासायनिक खादों का उपयोग भूमिका परीक्षण कराने के तहत बाद ही बताए गए मानक के अनुसार करें कुछ किसान अधिक उत्पादन लेने के लिए संतुलित मात्रा से अधिक मात्रा में रासायनिक खादों का प्रयोग कर खेती की भूमि को बंजर बना रहे हैं । उत्पादन बढ़ने के स्थान पर उत्पादन घटने लगा है । उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक हरी खाद ,गोबर की खाद, कंपोस्ट खाद, वर्मी खाद , का इस्तेमाल करने की सलाह दी । इसी दौरान क्षेत्र के किसान विनोद कुमार ,ब्रह्मपाल सिंह ,गार्गी रानी, प्रेम सिंह, नंदकिशोर, जितेंद्र कुमार आदि किसानों को साल भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन लेखाकार जी डी देवराडी द्वारा किया गया कार्यक्रम में गुरप्रीत सिंह ,नजाकत रियासत, महेंद्र सिंह ,सुखविंदर रणवीर सिंह दिनेश कुमार, हरपाल सिंह आदि ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello