देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना यूपी, प्रमुख 44 योजनाओं में रहा अव्वलः अमित शाह

Spread the love

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में सक्रियता बढ़ गई है। पार्टी के सभी प्रमुख नेता एक-एक कर यूपी दौरे पर आ रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को विशेष विमान से लखनऊ पहुंचे थे और पिपरसंड स्थित उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक साइंस का शिलान्यास किया था। इस संस्थान को गांधीनगर की फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी से संबद्ध किया गया है। शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज जब मैं
2021 में यूपी में खड़ा हूं, तो गर्व से कह सकता हूं कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में बहुत अच्छा काम हुआ है। देश मे सबसे आगे उत्तर प्रदेश है। 44 में 22 से ज्यादा योजनाओं में योगी सरकार सबसे आगे है, यूपी ने सभी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा विकास किया है। कोविड के दोनों लहरों में योगी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था देश में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो चुकी है। अब राज्य में कर अर्थव्यव्था 11 लाख करोड़ से बढ़कर 22 लाख करोड़ की हो चुकी है। शाह ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक के योगदान को पीढ़ियां भुला नहीं सकती। उन्होंने सबसे पहले कहा था स्वराज हमारा जन्मसिद्ध
अधिकार है। गृहमंत्री शाह ने कहा योगी आदित्यनाथ यूपी के सबसे कामयाब मुख्यमंत्री साबित हुए हैं।उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती थीं। हमारी बहन-बेटियां आज पूरी तरह से सुरक्षित हैं। वे रात में भी घूम सकती हैं। वे गुंडे-माफिया जिन्हें कभी राज्य में खुलेआम अपराध करने छूट थी और सत्ता की सरपरस्ती में फलते-फूलते
थे, वे आज जेल की सलाखों के पीछे हैं। राज्य में कानून का राज्य चलता है। गृहमंत्री शाह ने कहा कि अब अपराधियों-भ्रष्टाचारियों के दिल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भय व्याप्त है। अपराधों पर लगाम लगी है, भ्रष्टाचार कम हुआ है। मुझे याद है पहले यूपी में महिलाएं असुरक्षित थीं, यहां दिनदहाड़े गोलियां चलती थीं, माफिया का राज था, लेकिन अब यह सब बीते युग की बातें हो गई हैं। अमित शाह ने कहा कि जिनको उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के सपने आ रहे हैं, उनके कानों तक आवाज जानी चाहिए कि भाजपा की सरकारें जातियों और परिवारों के आधार पर नहीं चलतीं। शाह ने कहा कि 2017 में भाजपा ने यूपी को विकसित बनाने का वादा किया था और अगर आज आप राज्य का मूल्यांकन करें तो आपको साफ दिखाई देगा कि सीएम योगी आदित्यनाथ
के नेतृत्व में राज्य का समुचित विकास हुआ है। आज योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधारने के साथ रोजगार के नए अवसर निर्मित करने के लिए उद्योग-धंधों को बढ़ावा देने तक सभी क्षेत्रों में समान रूप से काम किया है। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश आज देश के शीर्ष राज्यों में गिना जाने लगा है। गृहमंत्री शाह ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास कर रहा है। सीएम योगी प्रदेश के अब तक के सबसे कामयाब मुख्यमंत्री साबित हुए हैं। सीएम योगी ने बताया कि जिस जगह पर उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक साइंस का शिलान्यास किया गया है, उस पर पहले माफिया ने कब्जा कर प्लाटिंग करना शुरू कर दिया था।.जब मेरी नजर इस पर गई, तो मैंने कहा पुलिस इस केस में पार्टी बनेगी और 142 एकड़ की जमीन खाली कराई गई। जब पुलिस पार्टी बनी तब माफिया अपने आप इस जमीन को खाली करके भाग गए। सीएम योगी ने बताया कि इस दौरान प्रदेश में माफियाओं और गुंडों से 1584 करोड़ की संपत्ति मुक्त कराई गई है। लखनऊ के बाद गृहमंत्री शाह वाराणसी और मिर्जापुर के लिए रवाना हो गए। योगी आदित्यनाथ सरकार वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर मिर्जापुर में विंध्य कॉरिडोर की योजना बीते साल से ही तैयार कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello