देश का नाम रोशन कर रहे हैं उत्तराखण्ड के खिलाड़ी: धन सिंह रावत

Spread the love

-स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित खेलकूद समारोह का काबीना मंत्री ने किया शुभारंभ

काशीपुर। विद्या भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश द्वारा यहां रामनगर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 35वें क्षेत्रीय खेलकूद समारोह 2023 का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षा, चिकित्सा एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा किया गया, जबकि अध्यक्षता उद्यमी योगेश कुमार जिन्दल ने की। खेलकूद समारोह में क्षेत्र के स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान काबीना मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का स्थानीय भाजपाइयों ने बुके देकर स्वागत किया। यहां उक्त कार्यक्रम का आयोजन चैती मोड़ स्थित तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज द्वारा किया गया।
काबीना मंत्री डॉ. रावत ने इस दौरान कहा कि आज के खिलाड़ी देश एवं विदेश में उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक उत्तराखंड प्रदेश में आयुष्मान कैंपेनिंग चलाई जा रही है, जिसमें सात सौ रक्तदान शिविर लगने थे। इनमें से अब तक 668 शिविर लग चुके हैं और 1 लाख 85 हजार लोगों ने ई-रक्त पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। डॉ. रावत ने कहा कि उत्तराखंड में ऐसा होना गौरवपूर्ण है। बताया कि प्रदेश में हर व्यक्ति की आभा आईडी बनाई जा रही है। अब तक 61 लाख आभा आईडी बनाई जा चुकी हैं। 90 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनने हैं। 55 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। अंगदान, देहदान और नेत्रदान के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पिछले 12 दिनों में 1600 लोगों ने अंगदान वह नेत्रदान हेतु पंजीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 तक उत्तराखंड को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में सरकार प्रयासरत है। इस मौके पर मेयर ऊषा चौधरी, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, भाजपा नगर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, डॉ. यशपाल रावत, गुरविन्दर सिंह चण्डोक, गुरबक्श सिंह बग्गा के अलावा विद्यालय अध्यक्ष एसपी गुप्ता, प्रबंधक जीडी मठपाल, सुरेन्द्र सिंह जीना, मोहन बिष्ट, बीडी कण्डवाल आदि थे। वहीं, कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल का भी निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello