देहरादून। कोरोना की दूसरी लहर निरंतर दम तोड़ रही है। हालांकि, कोरोना के कुछ मामले निरंतर सामने आ रहे हैं। सोमवार को उत्तराखंड में 31 व्यक्ति संक्रमित मिले। इस दौरान कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत भी हुई हुई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 47 मरीज स्वस्थ्य भी हुई हैं। इसके साथ ही प्रदेश का रिकवरी रेट 95.95 फीसद रहा। अब प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब सिर्फ 446 रह गई है।