बाजपुर 2 सितम्बर- नेता प्रतिपक्ष व क्षेत्रीय विधायक यशपाल आर्य के अथक प्रयासों से ग्राम मुंडिया कलां में निर्मित सिंचाई विभाग अतिथि गृह की सुन्दरता पर देखरेख के अभाव में बट्टा लग रहा हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बेपरवाही व निष्क्रियता के चलते सिंचाई विभाग अतिथि गृह परिसर में चारों ओर बड़ी-बड़ी घास ने अपने पांव पसार रखे हैं। परिसर में जहाँ-तहाँ कूड़ा पड़ा हुआ हैं। गाजर घास ने पूरे परिसर में अपना कब्जा जमा रखा हैं। इतना ही नहीं सिंचाई विभाग अतिथि गृह की सुन्दरता में चार चाँद लगाने वाले तमाम विशाल वृक्ष भी सूख गये हैं। लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी सिंचाई विभाग अतिथि गृह की सुध लेने की जेहमत नहीं उठा रहा हैं। वैसे किसी न किसी मंत्री के स्वागत को भाजपाई सिंचाई विभाग अतिथि गृह में लगभग रोजाना जुटते हैं, लेकिन सिंचाई विभाग अतिथि गृह की निरन्तर हो रही दुर्दशा पर सब मौन धारण किए हैं। क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर से सिंचाई विभाग अतिथि गृह परिसर की साफ-सफाई करवाने एवं बेपरवाह सिंचाई विभाग अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाये जाने की माँग की हैं।