दूसरों को सम्मान देना सीखो, तभी सच्चे शिव भक्त बनोगे: चैतन्यपुरी महाराज

Spread the love

दूसरों को सम्मान देना सीखो, तभी सच्चे शिव भक्त बनोगे: चैतन्यपुरी महाराज
-श्री हरिकृपा धाम आश्रम में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व
काशीपुर। गढ़ीनेगी स्थित श्री हरिकृपा धाम आश्रम में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। स्वामी श्री हरि चैतन्यपुरी जी महाराज ने प्रातः 8 बजे श्री हरेश्वर महादेव का महाभिषेक विश्व शांति एवं भारत की समृ(ि व खुशहाली की कामना से आयोजन का शुभारंभ किया। प्रातः 8.30 बजे राम चरित मानस पाठ सम्पूर्ण किया गया। उसके बाद भजन, कीर्तन व श्री महाराज जी के दिव्य प्रवचन हुए तथा दोपहर 1 बजे से विशाल भण्डारे की व्यवस्था की गई जिसमें हजारों हजारों श्र(ालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि 12 बजे से ही श्री हरेश्वर महादेव पर जल चढ़ाने के लिए लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी। हजारों श्र(ालुओं के साथ साथ कांवड़ियों ने भी हरिद्वार से गंगा जल लाकर श्री हरेश्वर महादेव पर गंगा जल चढ़ाया। श्री हरेश्वर महादेव का सुन्दर श्रृंगार किया गया।
भक्तजनों को सम्बोधित करते हुए स्वामी श्री हरि चैतन्यपुरी जी महाराज ने कहा कि थोड़ी सी विषमता होने पर घर परिवार व समाज में अशांति पैदा हो जाती है, लेकिन भगवान शंकर तो इतनी विविधताओं, विषमताओं यहाँ तक कि एक दूसरे के स्वभाविक शत्रुओं को समेट कर बैठे हैं। इन विविधताओं व विषमताओं के बावजूद उनके परिवार में आपसी प्रेम और सदभाव बरकरार रहता है। उन्होंने कहा कि इतनी सामर्थ्य व शक्ति होते हुए भी उसका दुरपयोग नहीं करते अपने मस्तिष्क को ठंडा रखते हैं। भगवान शंकर सिर पर गंगा व चंद्रमा धारण किये हुए हैं जो शीतलता के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि दूसरों को सम्मान देना सीखो, तभी सच्चे शिव भक्त बनोगे। अपने धाराप्रवाह प्रवचनों से उन्होंने सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध व भाव विभोर कर दिया। सारा वातावरण भक्तिमय हो उठा। महाशिवरात्रि महोत्सव एवं विराट धर्म सम्मेलन में हजारों भक्तों के साथ साथ केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, राज्यमंत्री ज्योति शाह मिश्रा, विधायक हल्द्वानी सुमित ह्रदयेश, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक जसपुर शैलेन्द्र मोहन सिंघल, विधायक काशीपुर त्रिलोक सिंह चीमा व पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा व अन्य अनेक कांग्रेस व बीजेपी के नेता, अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello