Aaj Ki Kiran

दूसरे दिन भी त्रिवेणी चीनी मिल द्वारा द्वारा घाटी कुछ सीखने कराने को लेकर किसानों का हंगामा

Spread the love


हंगामे की सूचना पर पहुंचे अधिकारी
कांटा ठीक होने के बाद तो शुरू


अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा( मुरादाबाद )
त्रिवेणी चीनी मिल रानी नगर के गन्ना खरीद केंद्र मुंशीगंज का दूसरे दिन भी कांटा ठीक न होने को लेकर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया । सूचना पर मजदूर सभा के किसान नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में किसान संजय चौहान अमित कुमार धनेंद्र सिंह टिकेंद्र सिंह उर्फ टीटू सुरेंद्र सिंह विकास कुमार आदि किसान अपने गन्ने के भरे वाहन लेकर त्रिवेणी शुगर मिल रानी नांगल के मुंशीगंज स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर पहुंचे तथा किसान अमित कुमार धर्म कांटे पर वजन करा कर ले गया तथा किसानों ने हंगामा करते हुए बिना कांटे को सही कराएं गन्ना तुलबाने से इंकार कर दिया इसी बीच लगभग 9:00 बजे ठाकुरद्वारा जॉन प्रबंधक तथा गन्ना क्षेत्राधिकारी योगेश पांडे शुगर मिल के टेक्नीशियन के साथ पहुंचे तथा किसानों ने गन्ना संबंधित अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई । टेक्नीशियन ने कांटे को चेक कर बताया कि खराब मौसम के कारण लोड सेल पर ट्रैक्टर के पहियों द्वारा कीचड़ पहुंचने से कैलिब्रेशन आउट होने के कारण कांटा गड़बड़ करने लगा था लोड सेल साफ करने के बाद तथा 5 कुंटल के पक्के वाट डालकर कांटे को चेक करके सही किया गया तब जाकर किसान संतुष्ट हुए और गन्ना तौल शुरू करवाई गई किसान नेता प्रीतम सिंह ने चेतावनी दी कि इस तरीके की शिकायत को आगे अति शीघ्र संज्ञान में लेकर कांटे को सही करवाया जाए ताकि किसान घाटतौली का शिकार न हो सके गन्ना संबंधित अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शिकायत आने पर कांटे को तुरंत सही करवाया जाएगा उसके बाद ही गन्ने की खरीद की जाएगी और किसान संतुष्ट हुए प्रीतम सिंह ने किसानों से अनुरोध भी किया कि बे भीअपना गन्ना साफ सुथरा लेकर आए तथा केंद्र पर अन्य किसान नरेश सिंह जसवीर सिंह जयप्रकाश सिंह मनोज कुमार आदि भी गन्ना केंद्र पर पहुंचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *