दून के मनोवैज्ञानिक डा. पवन शर्मा को ब्रांड आइकॉन अवॉर्ड
देहरादून। दून के मनोवैज्ञानिक एवं समाजसेवी डा. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) को मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान पर उन्हें दिल्ली में ब्रांड आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया। सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी के तहत लोगों को मानसिक बीमारियों से जागरूकता की मुफ्त सेवाएं देने पर यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया। रविवार को दिल्ली के एक होटल में अभिनेता राकेश बेदी ने प्रदान किया।