रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में रायपुर में शादी रिसेप्शन पार्टी के दौरान मंच के ऊपर रखा उपहार में मिले लिफाफा जिसमें नगदी रुपये था थैला सहित किसी ने चोरी कर लिया। मामले की रिपोर्ट तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक यादव पारा राजा तालाब निवासी नंद कुमार यादव 44 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 6 दिसंबर को श्याम नगर गुरुनानक हॉल में प्रार्थी के लड़का शिवम यादव का विवाह रिसेप्शन पार्टी था,जहां रिसेप्शन में आये मेहमानों व रिस्तेदारों द्वारा उपहार दिए गए बंद लिफाफे जिसमें करीब 30 से 35 हजार रुपये थे उसे दुल्हा-दुल्हन मंच के उपर सीट के पीछे रख दिया था, किसी ने चोरी कर लिया। चोरी गए रुपये का पता तलाश करते रहे नही मिलने पर 16 दिसंबर को तेलीबांधा थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।