साहिबाबाद । साहिबाबाद में सदियों पुरानी परंपराओं को तोड़ते हुए राजेंद्र नगर में शादी से एक दिन पहले दुल्हन ने घुड़चढ़ी कर अपने रिश्तेदार से लेकर शहर के लोगों को भी चैंका दिया। बैंड बाजे के साथ खुशी की घुड़चढ़ी में घराती जमकर नाचे। गाजियाबाद का यह पहला मामला है जब किसी लड़की की घुड़चढ़ी हुई हो जिसे देखने को आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। राजेंद्र नगर सेक्टर सेक्टर-3 निवासी प्रमेंद्र शर्मा ने अपनी बेटी की ख्वाहिश को पूरा करते हुए उसकी घुड़चढ़ी कराई। पिता प्रमेंद्र शर्मा का कहना है कि उनके परिवार में पहले भी महिला ने घुड़चढ़ी की हुई है इसलिए खुशी की ख्वाहिश कोई नई नहीं है। उन्होंने बताया कि दस वर्ष पूर्व खुशी की मामी ने नागपुर में घुड़चढ़ी की थी। उनकी बेटी खुशी ने चार दिन पहले ही अपनी घुड़चढ़ी कराने की इच्छा जताई तो वह मना न कर सके। खुशी की शादी 2 दिसंबर शुक्रवार को है उसकी बारात भोपुरा से आनी है। अपनी शादी की पूर्व संध्या पर खुशी ने घर से लेकर पास के पार्क तक घुड़चढ़ी की। खुशी के इस फैसले पर ससुराल वालों ने भी पहली बार में रजामंदी दे दी। बता दें कि खुशी मेरठ से बीटेक कर रही है इस वर्ष वह फाइनल ईयर में है। उसकी शादी आईजीएल में कार्यरत शिवम से हो रही है। खुशी ने बताया कि उन्होंने जब मामी की घुड़चढ़ी देखी थी तब उन्हें काफी अच्छा लगा था। वह भी यह मिथक तोड़ना चाहती थी कि दुल्हा ही घुड़चढ़ी करता है। खुशी कहती है कि वह इस बात से काफी खुश हैं कि उनके इस ख्वाहिश को परिवार वालों ने एक बार में मान लिया और सारा इंतजाम किया। बता दें कि दो दिनों पहले ही मुजफ्फरनगर के खतौली में भी एक दुल्हन की घुड़चढ़ी का वीडियो वायरल हुआ था। खुशी के बुआ के बेटे अमित शर्मा ने बताया कि घुड़चढ़ी के बारे में सबको अचानक से मालूम हुआ। खुशी की मामी ने भले घुड़चढ़ी की हो लेकिन उन लोगों ने ऐसा पहले कभी नहीं देखा था। हालांकि घुड़चढ़ी में सभी लोग शामिल हुए और इसका लुत्फ उठाया। आस-पड़ोस के लोग भी खुशी की घुड़चढ़ी देख ताज्जुब कर रहे थे लेकिन सबने इसका जमकर स्वागत किया और खुशी के घर से पार्क तक की दूरी में हुई घुड़चढ़ी में सभी लोग उत्साह पूर्वक शामिल हुए।