नई दिल्ली । सोशल मीडिया पर आज ढाई फीट का दूल्हा खूब छाया हुआ है। दरअसल, शामली निवासी 29 वर्षीय अजीम मंसूरी पिछले काफी समय से अपने निकाह के लिए अफसरों, नेताओं यहां तक कि मुख्यमंत्री योगी से गुहार लगा चुके थे। लेकिन आज उसका यह सपना पूरा हुआ तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अजीम मंसूरी खूब खुश हैं क्योंकि आखिरकार उन्हें उनकी दुल्हनिया मिल गई है।