दुल्हन की बहनों से छेड़छाड़ लाठी-डंडे की बरसात दुल्हन पहुंची कोतवाली

Spread the love

पीलीभीत। दावत में दुल्हन की बहन से छेड़छाड़ पर मामला इतना गरम हो गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडा चलने से खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भारी भीड़ को हटाया। मोहल्ला लाइनपार की युवती का निकाह सात अगस्त को रम्पुरा कपूरपुर के एक युवक के साथ हुआ था। रविवार शाम दावत-ए-वलीमा चल रहा था। जिससे दुल्हन के मायके पक्ष से भी कई लोग पहुंचे थे। आरोप है दुल्हन पक्ष की युवतियों की दूल्हे का भाई समेत कई लोग वीडियो बनाने लगे। मना करने पर माहौल गरमा गया और जमकर डंडे बरसे जिससे दावत में खलबली मच गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जेवर लूट कर मारपीट का आरोप लगाया। दुल्हन अपने शादी के जोड़े में परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची और घटना बताई। वधू पक्ष के लोगों का कहना है कम दहेज के चक्कर में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। युवक पक्ष के लोगों ने भी कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। युवक की भाभी का कहना है दुल्हन की बहन के पैर पर पानी गिर जाने से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। दहेज की मांग नहीं की जा रही है जो दिया है वह भी वापस ले जाएं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीश बर्धन सिंह ने बताया दावत के दौरान दुल्हन और दूल्हे पक्ष के लोगों में मारपीट हुई है। मामले की शिकायत मिली है, जांच की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello