काशीपुर। ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से एक स्कूटी सवार शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल शिक्षिका को राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। अलीगंज रोड स्थित तारावती सरोजनी देवी कन्या इंटर काॅलेज की शिक्षिका सुप्रिया चैधरी आज प्रातः स्कूटी से जा रही थी कि राधेश्याम बिल्डिंग के पास एक ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई तथा स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। सुप्रिया चैधरी को गंभीर हालत में राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। उधर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया है।