काशीपुर। सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत मामले में पुलिस ने बाइक के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मौहल्ला बेगमसराय थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर निवासी परवेज अहमद पुत्र विकार अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 8 दिसंबर को मेरा भतीजा मौहम्मद यजदानी पुत्र जावेद अहमद अपने मामा मौहम्मद तस्कीन पुत्र मौहम्मद हनीफ निवासी खताड़ी रामनगर के साथ बाइक नम्बर यूके-18 आर-4101 द्वारा काशीपुर से रामनगर जा रहा था। जब वह दोनों रामनगर मार्ग पर ग्राम रम्पुरा से कुछ पहले पहुंचे तभी सुबह करीब पौने दस बजे सामने से बाइक नम्बर यूके-19 बी-0594 का चालक बाइक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए लाया और बाईक को गलत साईड में लाकर मेरे भतीजे की बाइक के हैंडिल में टक्कर मार दी, जिससे मौहम्मद तस्कीन मय बाइक के रोड की कच्ची साइड में गिर गया। बाइक पर पीछे बैठा मौहम्मद यजदानी मय हेलमेट के पक्की रोड पर गिर गया। उसी समय पीछे से तेजी से आ रहा ट्रैक्टर उसके हेलमेट से टकराया। जिससे हेलमेट के टूटने पर यजदानी के सिर, चेहरे और शरीर में गम्भीर चोटें लगीं तथा तस्कीन को मामूली खरोंचें लगीं तथा बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी। लोगों की मदद से घायल यजदानी को काशीपुर के निजी अस्पताल लाये। यहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर करने पर यजदानी का कोठीवाल अस्पताल मुरादाबाद में 12 दिसम्बर तक भर्ती रहकर इलाज चला। बेहतर इलाज हेतु अगले दिन उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 17 दिसंबर को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने बाइक के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।