काशीपुर। ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम लोंगी सुल्तानपुर दोस्त निवासी 55 वर्षीय सुनीता देवी अपने बेटे के साथ विगत 25 मई को बाइक पर बैठक घर जा रही थी कि पशुपति फैक्ट्री के सामने एक कार चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक के पीछे बैठी सुनीता सड़क पर गिर गई थी जिसे गंभीर अवस्था में मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कल शाम सुनीता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना में सुनीता के पुत्र को मामूली चोट आई थी। पुलिस ने सुनीता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।