
काशीपुर। बीती 26 जुलाई को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए एसएन इमिग्रेशन के एमडी प्रभपाल निज्जर का भी दिल्ली में उपचार के दौरान निधन हो गया। आज स्थानीय शमशानघाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
विदित हो कि बीती 26 जुलाई को प्रभपाल निज्जर अपने मित्र डॉ. गुरपाल सहोता के साथ थार गाड़ी से जसपुर से अफजलगढ़ रोड पर जा रहे थे कि उनकी गाड़ी एक डंपर में जा घुसी थी जिससे प्रभपाल निज्जर, उनकी पत्नी तनवीर निज्जर, डॉ. गुरपाल सहोता, उनकी पत्नी जगदीप कौर सहोता घायल हो गये थे। प्रभपाल निज्जर व जगदीप कौर सहोता की गंभीर हालत देखते हुए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसमें डॉ. गुरपाल सहोता की पत्नी जगदीप कौर सहोता की विगत 31 जुलाई को दुखद मृत्यु हो गई थी। अब शनिवार को एसएन इमिग्रेशन के एमडी प्रभपाल निज्जर का भी दुखद निधन हो गया। प्रभपाल अपने पीछे पत्नी व 4 साल की बेटी छोड़ गये हैं। दिवंगत निज्जर का अंतिम संस्कार रविवार शाम स्थानीय शमशानघाट पर विधिवत कर दिया जायेगा, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने श्र(ांजलि दी।