अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
तेहरवीं में सम्मिलित होने जा रहे ग्राम प्रधान पति रिटायर्ड फो जी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि पत्नी घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गई है।
र तहसील क्षेत्र के गाँव लालपुर गोसाई निवासी भूदेव सिंह (53)पुत्र बाबूराम दिवाकर अपनी पत्नी और वर्तमान ग्राम प्रधान उषा देवी के साथ अपने मुरादाबाद स्थित घर से थाना स्योहारा क्षेत्र के किसी गांव में बाइक से अपनी बुआ की तेहरवीं में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान जब उनकी बाइक कांठ के पास पँहुची तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। ग्राम प्रधान पति भूदेव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई।बताते चलें कि मृतक भूदेव सिह बी एस एफ से रिटायर्ड फौजी थे। ग्राम प्रधान पति की मौत से उनके परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है।