काशीपुर। रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को दी तहरीर में शुगर फैक्ट्री रोड निवासी अभय प्रजापति ने कहा कि उसके पिता रामलाल 19 जुलाई को सुबह साढ़े दस बजे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। एमपी चौक पर ओवरब्रिज पर चढ़ते समय रोडवेज बस ;यूपी 21-2274द्ध के चालक ने उसके पिता रामलाल की बाइक को टक्कर मार दी। इसमें उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये और उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद रोडवेज चालक बस लेकर फरार हो गया। उसने अपने पिता को रामनगर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। अभय की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।