काशीपुर। प्रतापपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत व उसके दोस्त के गंभीर घायल होने के मामले में पुलिस ने पिकअप के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मालधन चौड़ नंबर-3, रामनगर निवासी सुनील प्रसाद पुत्र बहादुर राम शुक्रवार देर शाम अपने दोस्त मनोज पुत्र गोपाल राम के साथ स्कूटी पर सवार होकर आवश्यक कार्यवश प्रतापपुर बाजार से होते हुए घर जा रहा था कि इसी दौरान चक्की के कलपुर्जे से लोड पिकअप संख्या यूपी-21 सीएन-0890 के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से पिकअप चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में सुनील की मौत हो गई, जबकि मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के भाई कुन्दन लाल की तहरीर पर पुलिस ने पिकअप के अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।