काशीपुर। दम्पत्ति सहित तीन लोगों को टक्कर मारकर घायल करने के आरोप में पुलिस ने एक कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम फिरोजपुर निवासी रोहित पुत्र रामवीर सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि बीती 21 सितंबर की रात करीब सवा दस बजे उसका भाई राहुल अपनी पत्नी सुमन के साथ बाइक पर सवार होकर दवाई लेने काशीपुर जा रहा था। रामनगर रोड पर सरकारी अस्पताल के समीप उसे रिश्तेदार महिला मिलीं। राहुल ने बाइक साइड से खड़ी की और दोनों पति-पत्नी उनसे बात करने लगे। तभी काशीपुर से रामनगर की ओर जाती कार संख्या यूके-04 जेड-5178 के चालक ने तीनों को टक्कर मारकर गंभीर घायल कर दिया। घायलों को सरकारी अस्पताल, और फिर वहां से निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां से सुमन को एम्स रैफर कर दिया गया। तहरीर पर पुलिस ने उक्त कार के अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।