काशीपुर। बाइक सवार दो भाईयों को टक्कर मारकर घायल करने के आरोपी कार चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है। शिवनगर निवासी संदीप सिंह पुत्र खजान सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि बीती 17 अप्रैल की शाम वह और उसका भाई अमनजोत बाइक पर सवार होकर कुण्डेश्वरी से अपने घर जा रहे थे कि तभी तेज रफ्तार से आ रहे कार संख्या-यूपी70एएम-1010 के चालक हरिनगर निवासी काका द्वारा बाइक में टक्कर मार देने से दोनों भाई घायल हो गये। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक काका के खिलाफ धारा 279, 337 आईपीसी के तहत मुकदमा कायम कर लिया है।