बांग्लादेश । पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश से दुर्गा पूजा पंडालों और मूर्तियों पर हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं। दंगाईयों ने बांग्लादेश में दुर्गा पंडाल में मौजूद तीन हिंदुओं की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट के बाद बांग्लादेश के कोमिला में एक पूजा स्थल पर कुरान का अपमान करने का आरोप लगाया गया। उसके बाद वहां पर कुछ लोगों ने काफी तोड़फोड़ की। पुलिस गुस्साई भीड़ पर काबू नहीं पा सकी और भीड़ ने खूब आतंक बनाया। दुर्गा पूजा के दौरान मूर्तियों को तोड़ दिया गया। ग्राउंड रिपोर्ट्स का कहना है कि बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडाल पर हुए हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कमिला हिंसा के बाद, चांदपुर के हाजीगंज, चट्टोग्राम के बंशखली और कॉक्स बाजार के पेकुआ के मंदिरों से भी तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं।सरकार ने कथित तौर पर उन इलाकों में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया है जहां हिंसा हुई थी। जिस पूजा मंडप पर हमला किया गया था, उसकी तस्वीरें बांग्लादेश हिंदू एकता परिषद द्वारा साझा की गई थीं। परिषद ने आगे कहा बांग्लादेश के इतिहास में एक निंदनीय दिन … हम एक ट्वीट में प्रकाशित नहीं कर सकते हैं कि पिछले 24 घंटों में क्या हुआ है। बांग्लादेश के हिंदुओं ने कुछ लोगों के असली चेहरे देखे। हमें नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा लेकिन बांग्लादेश के हिंदू 2021 की दुर्गा पूजा को कभी नहीं भूलेंगे।इस हमले के दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई जिससे तीन हिंदुओं की मौत हो गई। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। इसके अलावा काफी लोग घायल है जिसकी गिनती नहीं की जा सकी है।