काशीपुर। चोर परचूनी की दुकान के गल्ले से 50 हजार की नगदी चुरा कर फरार हो गए। उस समय दुकानदार दूसरी दुकान पर गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुकान में चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
विजय नगर नई बस्ती निवासी अमर सिंह रावत पुत्र वचन सिंह रावत ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा
कि उसकी विजय नगर नई बस्ती में कविता मॉडल पब्लिक स्कूल के सामने परचून की दुकान है। 19 जुलाई को दोपहर करीब सवा बजे वह अपनी दुकान से दूसरी दुकान पर गया था। इस बीच उसकी दुकान के गल्ले रखे करीब 50 हजार रुपये किसी ने चुरा लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुकान में चोरी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।