काशीपुर। परचून की दुकान का ताला तोड़कर चोर हजारों की नकदी और सामान चोरी कर ले गए। ग्राम पैगा निवासी तोताराम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि गांव में उसकी परचून की दुकान है। बीती रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर वहां रखा तेल, रिफाइंड, सिगरेट, चीनी, आटा आदि सामान के अलावा गल्ले में रखी करीब दस हजार रूपये की नकदी चोरी कर ली। शनिवार सुबह वह दुकान पर पहुंचा तो वहां ताले टूटे पाए। तोताराम ने बताया कि गांव में पहले भी कई स्थानों पर चोरी हो चुकी है।