काशीपुर। चोर ने दुकान में घुसकर वहां रखा गैस सिलेण्डर व आधार कार्ड चोरी कर लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आईटीआई थाना पुलिस को सुशील कुमार पुत्र बनारसी दास ने तहरीर देकर बताया कि चैती चौराहे पर उसकी बालाजी स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट के नाम से दुकान है। 12 सितम्बर की रात्रि करीब 11 बजे वह दुकान दुकान बंद करके गया। 13 सितम्बर को सुबह जब दुकान खोली तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और दुकान से गैस सिलेण्डर व आधार कार्ड गायब था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।