दुकान-दुकान अक्षत बांटकर दिया प्राणप्रतिष्ठा का निमंत्रण

Spread the love



काशीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भारतीय जनता पार्टी काशीपुर मंडल द्वारा मौहल्ला किला से मेन बाजार होते हुए महाराणा प्रताप चौक तक तथा महाराणा प्रताप चौक से रतन सिनेमा रोड तक अयोध्या से आए पूजित अक्षत एवं भगवान श्रीराम के मंदिर का चित्र व पत्र वितरित किए गए।
इस दौरान भगवान राम के प्रति लोगों में भारी उत्साह देखा गया। लोगों ने बताया कि 500 साल की प्रतीक्षा के बाद इस पीढ़ी में राम मंदिर को बनता देखना एक सपना सा लगता है। हमारे पूर्वजों ने श्रीराम मंदिर को बनाने के लिए बहुत संघर्ष किया तथा अपनी कुर्बानी तक दी। आज वह समय आया है कि 22 जनवरी 2024 को श्रीरामलला के मंदिर का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है और भगवान राम टेंट से अपने महल में विराजेंगे। यह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में ही संभव हो पाया, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी देश के प्रति समर्पित पार्टी है। वह जो कहती है, करके दिखाती है। इस अवसर पर अरोरा फ्रेमिंग सेंटर के स्वामी ने राम मंदिर के फोटो की निशुल्क फ्रेमिंग करने की घोषणा की। कार्यक्रम में आकाश गर्ग, शलभ अग्रवाल, राजकुमार यादव, महेश अग्रवाल, पीयूष, सुदर्शन यादव, विपिन अरोरा, धीरज वर्मा, राजेन्द्र सैनी, नितिन कुमार गोले, राजकुमार सेठी, गंधार अग्रवाल, अभिनेश यादव, राजीव अरोरा, कविता यादव, कैलाश चंद्र प्रजापति, अमित कुमार शर्मा, धीरज, नवनीत, अंशुल, बृजेश चौहान, प्रेम कुमार आदि तमाम रामभक्त उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello