काशीपुर । दुकान के सामने स्मैक बेचने से मना करने पर दुकानदार के साथ मारपीट व गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। तहरीर मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। स्थानीय मौहल्ला अल्लीखां निवासी तनवीर पुत्र शब्बीर ने बांसफोड़ान पुलिस चैकी में तहरीर देकर बताया कि 14 नवंबर की देर रात मौहल्ले का ही जुनैद कुंजा पुत्र रईस मेरी दुकान के सामने कुछ लड़कों को स्मैक बेच रहा था। विरोध करने पर उसके द्वारा मारपीट व गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि गोली मारने की धमकी देकर तमंचा लहराते हुए जुनैद फरार हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी जुनैद के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।