काशीपुर। सरवरखेड़ा निवासी रिजवान हुसैन ने कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा कि मुरादाबाद रोड पर एक टैªक्टर एजेंसी के पास उसकी किराना की दुकान है। 18 सितम्बर की शाम वह दुकान पर था। गांव के ही कुछ लोग उसकी दुकान के सामने लड़ने लगे। टोकने पर आरोपियों ने धारदार हथियार और लात घूसों से हमलाकर उसे घायल कर दिया जिससे वह चोटिल हो गया। हमले में उसके हाथ की अंगुली टूट गई। उसने निजी अस्पताल में अपना इलाज कराया। पुलिस ने रिजवान की तहरीर पर आरोपियों दानिश और आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।