काशीपुर। मकान की दीवार तुड़वाने को लेकर पड़ौसी से झगड़ रहे मौहल्ला पंजाबी सराय निवासी फैजान पुत्र मौ. रफीक तथा नसीमुद्दीन पुत्र रहीमुद्दीन को बांसफोड़ान पुलिस चैकी इंचार्ज गणेश भट्ट एवं कांस्टेबल कैलाश चन्द्र व देवेन्द्र पाण्डेय ने धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर लिया।