
काशीपुर। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय के नेतृत्व में मौहल्ला किला एवं खत्रियान में कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह के पक्ष में धुआंधार जनसंपर्क किया गया। इस दौरान सम्मानित मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी वोटों से जिताने की अपील की गई। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेसी नेत्री डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय व श्रीमती पूनम जोशी ने भाजपा विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 वर्षों के अंधकार से जनता अब उजाले की ओर अपने कदम बढ़ा रही है सूरज की किरणों में कांग्रेस का उदय होना तय है। उन्होंने कहा कि काशीपुर शहर को भाजपा के नुमाइंदों ने कस्बे का दर्जा दे दिया है। विकास के नाम पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने जनता को जुमलों की बौछार के अलावा कुछ नहीं दिया। समय की मांग है कि इस बार काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का ही विधायक बनाया जाए। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ कल्पना गुड़िया, चारु चतुर्वेदी, रीता कचैरिया, )तु मेहरोत्रा, कुमकुम राजपूत, पूनम गुप्ता, मंजू गुड़िया आदि कांग्रेसी नेत्री भी थीं।