दीपक बाली को मेयर बनाओ काशीपुर को शानदार मै बनाऊंगा: पुष्कर सिंह धामी
-कांग्रेस का बड़ा विकेट गिरा, मुक्ता सिंह भाजपा में शामिल
-मुख्यमंत्री के रोड शो की भीड़ ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड

फोटो-1 रोड शो करते मुख्यमंत्री धामी
फोटो-1 जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए भाजपाई
काशीपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के पक्ष में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर में रोड शो किया और सैनिक कालोनी में एक जनसभा को संबोधित कर काशीपुर की जनता का आह्वान किया कि वह काशीपुर को आलीशान बनाने के लिए दीपक वाली को मेयर चुने और पार्षद प्रत्याशियों को भारी वोटो से चुनाव जिताएं। आज कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य तथा कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी समरपाल सिंह की पुत्री जो पूर्व में मेयर का चुनाव भी लड़ चुकी हैं श्रीमती मुक्ता सिंह कांग्रेस को अलविदा कह आज भाजपा में शामिल हो गई। यह कांग्रेस का बहुत बड़ा विकेट गिरा है और पूरी कांग्रेस हिल गई है।
रोड शो में मुख्यमंत्री ने गाड़ी पर सवार हो सभी का अभिवादन कर भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित किया। मुख्य बाजार में उनके काफिले पर विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर व्यापारियों ने उनका शानदार स्वागत किया। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के साथ भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा विधायक हरभजन सिंह चीमा सहित तमाम बड़े नेता चल रहे थे। रोड शो मुख्य चौराहे पर जाकर जब समाप्त हुआ तो वहां आयोजित कार्यक्रम में हुई घंटे घड़ियालों की आवाज से पूरा माहौल ऐसा लगने लगा जैसे किसी बहुत बड़े मंदिर में पहुंच गए हो। पूरे मुख्य बाजार में लगे भाजपा के झंडे देखकर लग रहा था जैसे पूरा काशीपुर आज भाजपा मय हो गया हो। सैनिक कालोनी स्थित जनसभा स्थल पर सीएम धामी ने कहा कि मैं काशीपुर की जनता का आभारी हूं कि वह आने वाली 23 जनवरी को पूरे मनोयोग से भाजपा को वोट देकर दीपक वाली जी को मेयर और भाजपा के ही पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव जिताने जा रही है। उन्होंने कहा कि आप नगर निगम की भाजपा सरकार चुनिए और काशीपुर को आलीशान बनाने का काम मेरा रहेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद थे।