दीपक बाली के नेतृत्व में भाजपाइयों ने सुनी पीएम के ‘मन की बात

Spread the love



काशीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ को आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी तनमयता से सुना। वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली एवं मुकेश चावला के नेतृत्व में एकत्र हुए दर्जनों भाजपाइयों ने माता मंदिर रोड स्थित बूथ संख्या 66 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के सौंवे एपिसोड को सुना।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि मन की बात कार्यक्रम अब एक मिसाल एवं पर्व बन गया है। श्री मोदी ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से हम देश को विकसित सुदृढ़ और महान बना सकते हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित विभिन्न मुद्दों पर बात करने के साथ-साथ देश में विकास के लिए अलग ही पहचान कायम करने वाले लोगों से उन्होंने बात भी की और उनका हौसला बढ़ाया। मन की बात कार्यक्रम सुनने पर उन्होंने देशवासियों का आभार भी जताया। वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली के नेतृत्व में मन की बात कार्यक्रम को सुनने वालों में मुकेश चावला, विकास शर्मा खुट्टू, मनीष चावला, मुकेश पाहवा, राजीव ठुकराल, जगमोहन बंटी, नितिन अरोरा, संजीव सेठ, अजय पाहवा, मोहित तनेजा, रोहित, सुनील, अजय वीर यादव, कुणाल, यश, विमल वर्मा, मुकेश जोशी, पवित्र शर्मा, अमित सक्सेना, पवन अग्रवाल व अनुज शर्मा सहित अनेक व्यक्ति शामिल रहे। उधर बूथ संख्या 46 में मानपुर रोड पर यादव चक्की के पास मेयर ऊषा चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं विपिन कुमार अग्रवाल एडवोकेट की अध्यक्षता  में कार्यक्रम का शुभारम्भ बन्देमातरम के उद्बोधन से हुआ। वक्ताओं द्वारा देश को मजबूत करने, हिन्दुत्व सनातन की रक्षा करने के लिये एक जुट होने का आहवान किया गया। कार्यक्रम में मुनेश बिन्दल, संजय अग्रवाल रोबिन बिन्दल, करन भारद्वाज, पार्षद अनीता काम्बोज, विवेक शर्मा, नरेन्द्र सिंह, सनत पैगिया, मुकेश सक्सैना, स्वतंत्र नवीन, अजय चौहान, सतीश यादव, डा. एके गुप्ता, विनोद ठक्कर, डा. मनोज कुशवाहा, डा. संजीव कुमार शर्मा, एडवोकेट विपिन कुमार अग्रवाल के अलावा राजपुरम, पर्वतीय कालौनी, आरकेपुरम, राजपुरम सेक्टर-2, मानव विहार, प्रकाश रेजीडेन्सी, प्रकाश इन्क्लेव, प्रभु विहार, नई बस्ती, हरियावाला, बसई आदि क्षेत्रों के लोगों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello