दीपक बाली की संस्तुति पर संगठन का विस्तार करते हुए तीन बड़े पदों पर नियुक्तियाँ

Spread the love


काशीपुर। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश चावला ने पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली की संस्तुति पर संगठन का विस्तार करते हुए तीन बड़े पदों पर नियुक्तियाँ की है। श्री चावला ने काशीपुर निवासी श्रीमती गीता रावत को महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष, महुआखेड़ा गंज निवासी कपिल कुमार गौतम को अनुसूचित मोर्चा का जिलाध्यक्ष तथा दिनेशपुर निवासी सुभाष व्यापारी को व्यापार प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री चावला ने बताया कि उक्त तीनों नियुक्तियां इन तीनों ही नवनियुक्त पदाधिकारियों की पार्टी के प्रति निष्ठा और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में की जा रही मेहनत और लग्न को देखकर की गई है। श्री चावला ने इन तीनों ही पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी की नीतियों और आदर्शों को और तेजी के साथ जन जन तक पहुंचाने तथा दिल्ली विकास माॅडल की तर्ज पर उत्तराखंड को पूरे देश का विकास माॅडल बनाने हेतू जनता तक सार्थक संदेश देने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। आज यहां रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में उक्त तीनों ही पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली, उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष अमन बाली, अभिताभ सक्सेना, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक व अमित सक्सेना सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello