भोपाल। नये शहर के कोलार थाना इलाके मे देवर द्वारा भाभी से बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि पीडि़ता का पति यानि आरोपी का भाई दिव्यांग है, ओर चलने फिरने मे असमर्थ है। पहली बार तो महिला समाज मे बदनामी के कारण चूप रही लेकिन जब आरोपी देवर ने उसे दूसरी बार अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की तो महिला ने थाने मे शिकायत दर्ज करा दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलाके मे रहने वाली 55 साल की महिला ने अपनी शिकायत मे बताया कि उसका पति दिव्यांग है, और चलने फिरने मे असमर्थ हैं। उसी इलाके मे निजी काम करने वाला उसका 38 साल का देवर रमेश तंवर भी रहता है। उसकी शादी हो चूकी थी, लेकिन उसकी गलत आदतो के कारण पत्नि उसे छोड़कर जा चुकी है। महिला का आरोप है, कि साल 2021 के दिसंबर माह में उसके देवर ने पहली बार उसे मार डालने की धमकी देते हुए बलात्कार किया। देवर की धमकी ओर समाज मे बदनामी के कारण पीडीता ने उसकी करतूत के बारे मे किसी को नही बताया। भाभी से दुष्कर्म के बाद आरोपी देवर काम के सिलसिले मे शहर से बाहर चला गया था। पीडीता ने अपनी शिकायत मे आगे बताया कि बीती दोपहर पीड़िता वो घरेलू सामान लेने बाजार गई थी, रास्ते मे उसे आरोपी देवर मिल गया। आरोपी उसे धमकाते हुए अपने घर ले गया और वहॉ उसे फिर अपनी हवस का शिकार बना डाला। इसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी परिवार वालो को दी ओर उनके साथ थाने जाकर मामला दर्ज करा दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी देवर रमेश के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य धाराओ मे मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।