
काशीपुर। डी-बाली ग्रुप की डायरेक्टर उर्वशी दत्त बाली एवं संजीवनी हॉस्पिटल के डायरेक्टर मुकेश चावला व मनीष चावला ने रामनगर के निकट ग्राम बसई में दिव्यांग बच्चों के साथ राखी का त्यौहार मनाकर एक नई मिसाल कायम की। यह बच्चे शरीर से तो लाचार हैं ही साथ ही अपनों के प्यार और दुलार से भी वंचित हैं।
त्योहारों या अन्य अवसरों पर कोई इनके पास आता है तो इन्हें उम्मीदों भरी खुशी होती है कि आज हमारे लिए कुछ अच्छा होगा। इन्हें पैसे नहीं प्यार की जरूरत है। अपनत्व और दुलार की जरूरत है। डी-बाली ग्रुप की डायरेक्टर श्रीमती बाली ने कहा कि समाज के सभी लोगों को विभिन्न अवसरों पर इन दिव्यांग बच्चों के पास आना चाहिए। इनको अच्छा लगता है जब कोई इनके साथ त्यौहार सेलिब्रेट करता है। यह बेचारे अपने परिवार से दूर है लेकिन हमारे जाने पर इन्हें एक परिवार मिलता है, अतः त्योहार कोई भी हो थोड़ा टाइम निकाल कर हमें इनके साथ भी सेलिब्रेट करना चाहिए। कभी-कभी जरूरी नहीं कि हम पैसों से ही किसी की मदद करें, ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनके द्वारा हम किसी को खुश रख सकते हैं। किसी की भावनाओं को बांट के अगर हम उसे सुख पहुंचा सकते हैं तो अपने आप में यह भी बहुत बड़ा उपकार है। मनीष चावला ने अपनी बेटी का 12वां जन्मदिन भी इन दिव्यांग बच्चों के साथ मनाकर समाज के दूसरे लोगों के लिए एक प्रेरणा कायम की। इस दौरानकृकृष्णा चावला, सोनिया चावला, अदिति चावला, दिव्यांशी चावला, विधि तनेजा एवं रामनगर के निकट ग्राम बसई स्थित जेएसआर इंदू समिति द्वारा संचालित इस दि जनेट शीड रोबर्टस रेजिडेंशियल ;दिव्यांग बच्चों के स्कूलद्ध के प्रधानाचार्य संदीप डाबर, शिक्षक आदि भी मौजूद रहे।