काशीपुर। उत्तराखंड मूकबधिर विकलांग कल्याण समिति के बैनर तले तमाम दिव्यांग जनों एवं मूकबधिरों ने प्रदेश अध्यक्ष डा. एमए राहुल व प्रदेश सचिव जाकिर हुसैन के नेतृत्व में तहसील में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अवगत कराया कि रोडवेज बसों में शासनादेश के बावजूद दिव्यांगों और मूकबधिरों से किराया वसूला जाता है। प्रमाण-पत्र दिखाने पर भी रियायत नहीं मिलती। इसके अलावा उक्त लोगों को कई महीने से पेंशन नहीं मिल पा रही है। पेंशन के संबंध में समाज कल्याण विभाग द्वारा सूचना न दिये जाने से ब्लाॅक, तहसील और बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। मांग उठाई कि इन समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए। इस दौरान रामबाबू, गौरव कुमार, अशोक गिरी, संदीप कुमार, मौ. अनीस, इंद्रपाल, सुलेमान, जाकिर, मोबीन, मोहसिन, राजकुमार, उपेन्द्र कुमार, मोहन, सचिन आदि थे।