दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

काशीपुर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के विकास एवं सुगम में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज नगर निगम में हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के दिव्यांगजन एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर निगम के एमएनए विवेक कुमार राय ने दिव्यांगजनों के अधिकारों, सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं के प्रकाश डालते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के लिए शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना चाहिए, जिससे दिव्यांगजन आत्मनिर्भर बन सकें। काशीपुर नगर निगम में रैंप रेलिंग ना होने पर उन्होंने बहुत जल्दी काशीपुर नगर निगम हाल में रैम्प रेलिंग की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया। नोडल अधिकारी डीडीआरसी उधम सिंह नगर सतीश कुमार चौहान ने लमे जव ।बबमेे ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर अनमोल फाउंडेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी चौहान ने दिव्यांग जनों के कल्याण के लिए किया जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। बाल कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती हरनीत कौर ने किशोर न्याय बोर्ड और पॉक्सो एक्ट के जानकारी दी। ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुभाष चंद्र शर्मा, एमए राहुल, ईओ कमल मेहता और अनमोल फाउंडेशन बाल गृह/ अनमोल स्पेशल स्कूल में रह रहे दिव्यांग बच्चों विशेष शिक्षा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ट्रेनिंग शिक्षक मेघा बिष्ट, दीपक, विशाल, संध्या, यामिनी, किरण, ललिता, आशुतोष, तेजस्व, आलोक, रेनू आदि उपस्थित रहे।